नई दिल्ली। संजय राउत ने इंदिरा गांधी पर बयान देकर परेशानी मोल ले ली। महाराष्ट्र में इस समय गठबंधन की सरकार है। शिवसेना के नेतृत्व में एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के साथ वहां सरकार चल रही है। संजय राउत के बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है। कांग्रेस के लोग संजय से बयान वापस लेने की मांग करने लगे थे। आज शुक्रवार को हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गैंगस्टर करीम लाला से मिलने का बयान देकर विवादों में आए शिवसेना सांसद संजय राउत ने अब अपना बयान वापस ले लिया है। राउत ने गुरुवार को कहा कि- कांग्रेस में हमारे साथियों को आहत होने की जरूरत नहीं है। कई बार जब इंदिरा जी की आलोचना होती थी तो कई नेता खामोश रहे तब मैंने आगे आकर उनके पक्ष से बोला। अगर किसी को लगता है कि मेरे कुछ कहने से इंदिरा जी की छवि को नुकसान पहुंचा है या किसी को आहत हुआ है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं। एक मराठी अखबार को साक्षातकार देते हुए राउत ने कहा था कि इंदिरा गांधी साउथ मुंबई जाकर करीम लाला से मिला करती थीं। एक समय था जब छोटा शकील, दाऊद इब्राहिम और शरद शेट्टी कि मुंबई का पुलिस कमीश्नर कौन होगा और मंत्रालय में कौन बैठेगा।