Sanjay Nirupam’s rebellion with Congress, will not campaign in Maharashtra elections: संजय निरुपम की कांग्रेस से बगावत, नहीं करेंगे महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार

0
235

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तैयारियों सभी पार्टियां कर रहीं हैं। नामांकन प्रक्रियाएं चल रहीं हैं। कहीं कोई शक्ति प्रदर्शन कर रहा है तो कहीं कोई वोट मांगने की तैयारी। लेकिन कांग्रेस अभी भी अपने अंतरकलह से जूझ रही है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने अपनी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि वह विधानसभा चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं रहेंगे। उनकी यह नाराजगी आलाकमान की बेरुखी की वजह से है। वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने विधान सभा चुनावों के लिए एक नाम दिया था जिससे लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। निरुपम ने ट्वीट करते हुए कहा- ह्लऐसा लगता है कि पार्टी और ज्यादा मेरी सेवा नहीं चाहती है। मैंने सिर्फ एक नाम की सिफारिश मुंबई विधानसभा चुनाव के लिए की थी। लेकिन, ऐसा सुना कि उसे खारिज कर दिया गया। जैसे कि मैंने नेतृत्व से कहा था कि उस केस में मैं चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा। यह मेरा अंतिम फैसला है।