Sanjay Leela Bhansali and Salman together after 2 decades: In Inshallah: संजय लीला भंसाली और सलमान 2 दशक बाद एक साथ:’इंशाअल्लाह’ में

0
617

नई दिल्ली। फिल्म ‘ इंशाअल्लाह ’ में भंसाली और सलमान खान 2 दशक बाद साथ में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म ‘ इंशाअल्लाह ’ को लेकर वो काफी चर्चा में है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और सलमान खान एक साथ काम करेंगे। इसके अलावा पहली बार सलमान खान और आलिया भट्ट एक-दूसरे के आॅपोजिट नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लेकर दर्शक तबसे बेताब हैं, जबसे इस फिल्म के घोषणा बॉलीवुड फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने की है। फिल्म इंशाअल्लाह की भले की कोई रिलीज डेट अभी फाइन नहीं हुआ है लेकिन यह कंफर्म है कि यह फिल्म अगले साल 2020 ईद (ए्र)ि के मौके पर बॉक्स आॅफिस पर कोई बड़ा धमाल करेगी। लेकिन इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 190 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। खबर के अनुसार, संजय लीला भंसाली ने जयंतीलाल गड़ा के पेन सिनेमाज को बड़ी रकम में फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स बेचे हैं।