शिवसेना सांसद संजय राउत अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। एक साक्षात्कार में राउत ने कहा कि एक बार मुंबई बम धमाके के आरोपी दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी। यही नहीं मैंने 1993 मुंबई सीरियल धमाके में प्रमुख आरोपी दाऊद इब्राहिम से भी मुलाकात के दौरान उसे लताड़ लगाई थी। वहीं दूसरी ओर संजय राउत ने भाजपा नेता उदयनराजे भोसले पर भी निशाना साधा और कहा कि वह सबूत दें कि वो छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मराठा योद्धा शिवाजी हमारे भगवान की तरह हैं। उनपर किसी का एकाधिकार नहीं है। कोई उनकी पूजा करने से पहले इजाजत नहीं लेता है। राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तरीफों के पुल बांधे और साथ ही कांग्रेस के राहुल गांधी को नसीहत भी दे डाली। राउत ने शरद पवार को जाणता राजा करार देते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने भी उन्हें यही नाम दिया है। राहुल गांधी को सलाह देते हुए राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता को रोज 15 घंटे पार्टी दफ्तर में मौजूद रहना चाहिए।