इशिका ठाकुर,करनाल:
पत्रकारों को समाज के प्रति जवाबदेह बनना चाहिए, पत्रकारों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य की भी बात करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने कहा कि पत्रकारों को समाज के प्रति जवाबदेह बनना चाहिए। प्रेस दिवस पर सभी पत्रकारों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य की भी बात करनी चाहिए। हरियाणा सरकार प्रदेश में पत्रकारों के लिए निष्पक्ष और निडर लेखन के लिए माहौल उपलब्ध करवा रही है। सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए कई कदम उठाएं है।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किया
हरियाणा प्रदेश पहला प्रदेश है जिसमें प्रदेश भर के पत्रकारों के लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया। सरकार आने वाले समय में भी पत्रकारों के कल्याणार्थ कदम उठाऐगी। उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हरियाणा के सभी पत्रकारों को अपना पारिवारिक सदस्य मानते है। वह उनके सुख-दुख में हमेशा शामिल हैं और रहेंगे। उन्होंने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी। वहीं सी.एम के मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे है। पत्रकार समाज को जागरूक करने का तो काम करते ही है साथ ही अपनी लेखनी के माध्यम से हर वर्ग को लाभान्वित करते है। वह आज यैस.वुई.कैन के चेयरमैन व उनकी पूरी टीम को बधाई देते है जिन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित करने का जो काम किया है उसके लिए वे और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है।
अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इस अवसर पर यैस.वुई.कैन के चेयरमैन ने सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की बधाई दी और कहा कि पत्रकार अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते है। मानव सेवा संघ में आयोजित सम्मान समारोह जिन जिन पत्रकारों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है, उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में चेयरमैन संजय बतरा, एसएम कुमार, सावी चौधरी, राजेश ग्रोवर, राजीव वधवा, मनमोहन जालवी, सिमरन बतरा, प्रियंका काठपाल, मोनिका कपूर, डा. स्वर्णलता काठपाल कर्नल बी.सी काठपाल, डा. एस.के शर्मा एवं सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला, अमरनाथ सौदा, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी, शिक्षाविद स. मंतोषपाल सिंह और स्वामी प्रेम मूर्ति का अंगवस्त्र ओढाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित और स्वागत किया गया और अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का संदेश फोन पर सुनाया।
115 पत्रकारों को सम्मानित किया गया
इसके पश्चात संस्था और मुख्यातिथि द्वारा पत्रकारिता में शिक्षा, चिकित्सा, सेवा क्षेत्र, पशु पर्यावरण प्रेम, ज्योतिष विज्ञान, खेल जगत, फोटो, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों सहित अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट लेखन और क्वरेज करने वाले पत्रकारों व सर्वश्री के.बी पंडित, डीआईपीआरओ देवेंद्र शर्मा,एपीआरओ रघुवीर गागट,पुलिस पीआरओ भरत लाल, डा.के के संधू, गुरदेव सिंह गिल, संदीप साहिल, राकेश राणा, नरेंद्र शर्मा, अनिल भारद्वाज, के.सी आर्य, कमलदीप,कमर जीत सिंह,भगवान दास, कमल मिड्ढा, अमित आहुजा, विकास मैहला, मुकुल सतीजा, हिमांशु नारंग, सागर मैहला,कीर्ति कथूरिया,,इशिका ठाकुर, शैलेंद्र जैन, कंवल भसीन, सौरभ शर्मा, विशू शर्मा, प्रीति, ज्योति, रचना तलवार, सोनम, परवीन, रचना सिमवाल,बक्शीश सिंह,विकास, बलविंदर,सुमन चौहान,अमित भटनागर, सैयद अहमद ,अमित शर्मा,डा.अशोक कुमार, डा.राजेश शर्मा, बिशपाल राणा, जंगशेर राणा, शिव शर्मा, विकास सुखीजा,आशुतोष गौतम, इंद्रजीत वर्मा, राजेंद्र चौहान, सुभाष गुरेजा, संदीप रोहिला, मेहर सिंह, संदीप बजाज, विजय सैनी, संजय रैना, हेमा वर्मा,रचना तलवार, विनय विज, सोनी दुआ, सुशील जैन, संजय भाटिया, कर्ण सिंह, परी बजाज, रवि भाटिया, दर्पण उप्पल, आरजे दीवानी दिव्या, आरजे चक्षु, भरत ढिल्लो, दिनेश, एसके गिरधर, रणधीर सिंह, रविन्द्र मलिक, राज रानी, परमजीत कौर, सुदेश कुमारी, सोनी दुआ, सुनील गोयत, मिलन, रूबी प्रजापति, पंकज जनोट, भारत, जगदीप कुमार, कृष्ण कुमार, आरती राणा,अमन ग्रोवर, महक शर्मा, हरजीत वर्मा, विनय विज, चैंकी सहित 115 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य ने कहा कि चेयरमैन संजय बतरा और टीम यैस.वुई.कैन ने पत्रकारों को सम्मानित कर बढ़ाया मान और इससे पत्रकारिता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रोत्साहित तो हुए ही है इसके साथ साथ और अधिक पत्रकारों को भी बढ़ चढ़ कर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए देश और समाज के लिए भी कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।यैस.वुई.कैन के चेयरमैन संजय बत्तरा व उनकी टीम सी.एम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए।
ये भी पढ़े: गौशाला बुचियावाली में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन