Sanitizer team honored by wearing note necklaces and showering flowers: सैनेटाइजर टीम को नोटों के हार पहना कर और फूलों की वर्षा करके किया सम्मानित

0
380
पटियाला। करोनो महामारी के चलते तनदेही के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे मुलाजिमों का हौसला बढ़ाते वार्ड नं 36 के काऊंसलर शम्मी  डैंटर और इलाका निवासियों की तरफ से सैनेटाईज़र टीम के मैंबर सतपाल, सोनी और आशु को धीरू नगर में नोटों के हार पहन कर और गुलाब के फूलों की वर्षा करके सम्मानित किया गया। इस मौके काऊंसलर शम्मी ने कहा कि पंजाब सरकार और नगर निगम की तरफ से करवाई जा रही सैनेटाईजेशन के तहत धीरू नगर, प्रीत गली और न्यू लाल बाग़ को पूरी तरह के साथ सैनेटाईज़ कर दिया गया है। इस मौके मनजीत सिंह मोनूं प्रधान,बबलू मट्टू, बिकी मट्टू, लाल चंद धारीवाल, धनवंत सिंह, गुरमीत सिंह,भुपिन्दर सिंह, भोला भलवान और सन्दीप सिंह आदि उपस्थित थे।