होबार्ट। भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 33 साल की सानिया ने अपनी यूक्रेनी साथी नादिया किचेनोक के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन किया। अब सेमीफाइनल में शुक्रवार को पांचवीं वरीयता प्राप्त सानिया की जोड़ी का मुकाबला स्लोवेनियाई-चेक जोड़ी तमारा जिदानसेक और मैरी बुजकोवा से होगा।
गुरुवार को इंडो-यूक्रेनी (सानिया-नादिया) जोड़ी ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रिस्टीना मैकहेल की जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-4 से मात दी। एक समय यह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर था, लेकिन सानिया और नादिया की जोड़ी ने टाई-ब्रेक में बाजी मार ली। सानिया-नादिया की जोड़ी ने इससे पहले मंगलवार को जॉर्जिया की ओकसाना कलाशनिकोवा और जापान की मियू केटो की जोड़ी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सानिया ने दो साल बाद कोर्ट पर वापसी की है। उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में हिस्सा लिया था। टेनिस से दो साल दूर रहने के दौरान मां बनने के लिए औपचारिक ब्रेक लेने से पहले उन्हें चोट से जूझना पड़ा था।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.