गगन बावा, गुरदासपुर:

गोल्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीज का त्योहार बहुत ही धूम-धाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशनज के चेयरमैन डॉ मोहित महाजन विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी अनु महाजन ने की। इनके अलावा डायरेक्टर राघव महाजन, प्रिसिपल जतिंदर गुप्ता और रेनू महाजन ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। डा. मोहित महाजन ने इस मौके पर बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने की भावना के साथ ऐसे सभ्याचारक कार्यक्रमों में भी अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहिए ताकि उनकी आल राउंड डेवलपमेंट हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुकल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। स्कूल के प्रिंसिपल डा. जतिदर गुप्ता ने डा. मोहित महाजन के साथ सभी विजयी प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया। इसमें पंजाबी मुटियार निताशा, तीज गर्ल भूमिका, गिद्धियां दी रानी सानिया, मिस पंजाब अनमोल, स्टार आफ द डे रुपिदर कौर, ब्यूटीफुल पंजाबी ड्रैस गर्ल का खिताब पूजा को दिया गया। छात्राओं ने बहुत ही बढिय़ा कार्यक्रम पेश किया। मंच संचालक की भूमिका सीमा शर्मा ने अदा की।