Sangrur News : आवारा पशुओं की समस्या से निपटने को संगरूर नगर परिषद तैयार

0
181
आवारा पशुओं की समस्या से निपटने को संगरूर नगर परिषद तैयार
आवारा पशुओं की समस्या से निपटने को संगरूर नगर परिषद तैयार
Sangrur News (आज समाज), संगरूर : संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक नरिंदर कौर भराज  ने शहर की सफाई के लिए स्थानीय नगर परिषद को बड़ा दान सौंपा। इस अवसर पर विधायक भराज ने नगर परिषद को 16 लाख रुपये की लागत से सड़कों की सफाई के लिए एक अत्याधुनिक मशीन, 7 लाख रुपये की लागत से एक नया ट्रैक्टर और 12 लाख रुपये की लागत से एक कैटल कैचर सौंपा। नगर परिषद के अधिकारियों को आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए 19 लाख रुपये का भुगतान किया गया ।
इस अवसर पर विधायक नरिंदर कौर भराज ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए नगर परिषद को एक स्व-चालित आधुनिक वैक्यूम मशीन प्रदान की है।  उन्होंने कहा कि इस मशीन से सफाई कार्य और भी सुचारु ढंग से करने में मदद मिलेगी तथा सफाई कर्मियों का काम का बोझ भी कम होगा।
 विधायक भारज ने कहा कि सफाई के साथ-साथ सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए आधुनिक मशीनें भी मुहैया करायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि 19 लाख रुपये की इस मशीन के साथ-साथ सड़कों पर आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक नया ट्रैक्टर भी नगर परिषद को दिया गया है। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के कारण कई बार बड़े हादसे हो जाते थे, जिससे अब राहत मिलेगी।