विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा दिग्गजों की भी होगी जोर आजमाइश
दिनेश मौदगिल.लुधियाना:
मुख्यमंत्री बनने से पहले भगवंत मान ने संगरूर लोकसभा सीट पर अपना जादू चलाया, मगर मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था और इस लोकसभा सीट लिए अब उपचुनाव होने जा रहे हैं। इस सीट पर अब मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए एक अग्निपरीक्षा होगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने लगभग 3 महीने होने को है और इस सीट के परिणामों से पंजाब सरकार की कारगुजारी का पता चल जाएगा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की जनता के लिए अब तक जो कुछ किया है और अब जनता का उन्हें कितना समर्थन मिल रहा है। संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनावी मैदान पूरी तरह से गर्म हो चुका है और सभी पार्टियों के उम्मीदवार जोरों शोरों से चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। हर उम्मीदवार जनता में जाकर अपना चुनाव प्रचार करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है।
उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में झौंकी पूरी ताकत
आम आदमी पार्टी सहित कांग्रेस, भाजपा, शिरोमणि अकाली दल बादल, अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवारों ने इस चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रखी है। इस चुनाव प्रचार में जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार अपना पूरा दमखम लगाएंगे, वही इस चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों की जोर आजमाइश होगी। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज संगरूर में डेरा जमा चुके हैं। एक अलग मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही अकाली दल बादल की उम्मीदवार के चुनाव प्रचार की देखरेख पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल खुद कर रहे हैं और इस चुनाव में जीत के लिए सुखबीर बादल व पार्टी के अन्य दिग्गज नेता पूरा दमखम लगा रहे हैं। इसी तरह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित सभी कैबिनेट मंत्री इस चुनावी दंगल के लिए डटे हुए हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा, शिक्षा मंत्री मीत हेयर, हरजोत सिंह बैंस, ब्रह्म शंकर जिंपा, डॉक्टर बलजीत कौर सहित सभी मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
अपने उम्मीदवार की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती कांग्रेस
इसी तरह कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवार की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके मद्देनजर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक विशेष रणनीति तैयार कर रखी है और वह संगरूर में खुद डटकर मोर्चा संभाले हुए हैं। वही पूर्व मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, विजय इंदर सिंगला , रजिया सुल्ताना, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा , परगट सिंह , भारत भूषण आशू, डॉ राजकुमार चब्बेवाल , सुखपाल खैहरा, बीबी राजिंदर कौर भट्ठल, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी सहित लगभग 50 पूर्व मंत्री और विधायक तथा मौजूदा सांसदों की टीम लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हलकों में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही है ।
भाजपा के राज्य प्रधान अश्विनी शर्मा, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं । वही उनके साथ उनकी पार्टी के सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। परिणाम जो भी हो यह तो 26 जून को ही पता चलेगा, मगर मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेताओं के लिए यह उपचुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। यहां जिक्र योग्य है कि संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होगा और इसके परिणाम 26 जून को पंजाब की जनता के सामने आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल