संघर्ष मोर्चा ने भाजपा चेयरमैन पद के उम्मीदवार पर लगाए आचार संहिता के उल्लंघना के आरोप

0
310
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने भाजपा चेयरमैन पद के उम्मीदवार पर लगाए आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। मोर्चा द्वारा इसकी श्किायत मुख्य चुनाव आयुक्त, डीसी व एसडीएम समालखा को भेजी है। पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि एनएचएआई द्वारा नाला निर्माण के लिए खोदी गई रेलवे रोड दुकानदारों व शहर वासियों के लिए जी का जंजाल बन गई है।

भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ कानूनी कारवाई करने क़ी मांग

नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन पद के भाजपा उम्मीदवार ने निजी खर्च से खोदी गई सड़क में मिट्टी भरवाई है। जो कि चुनाव आचार संहिता की उलंघना है और यह मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है। इससे स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान नहीं हो पाएगा। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ कानूनी कारवाई करने क़ी मांग क़ी है। कपूर ने बताया कि भाजपा नेताओं ने संघर्ष मोर्चा के साथ पत्रकारवार्ता में एनएचएआई से यह काम करवाने का वायदा किया था।

वोटरों को प्रभावित करने के लिए अपनी जेब से मिट्टी डलवानी शुरु कर दी

एनएचएआई के ठेकेदार द्वारा डम्पर से कुछ मिट्टी डालने के बाद ट्रेफिक पुलिस ने यातायात बाधित होने की बात कहते हुए काम रुकवा दिया था। ठेकेदार रात को डम्पर खराब होने से मिट्टी डाल नहींं पाया। दिन में भाजपा उम्मीदवार अशोक कुच्छल ने वोटरों को प्रभावित करने के लिए अपनी जेब से मिट्टी डलवानी शुरु कर के चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना की है।

ये भी पढ़ें : जीवन का प्रत्येक कार्य ही योगमय होना चाहिए:प्रो. कामाख्या कुमार

ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज में भगत सिंह के विचारों पर व्याख्यान का आयोजन

ये भी पढ़ें : तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम अंबाला में शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook