Sangeeta Phogat will take seven rounds with wrestler Bajrang Punia: पहलवान बजरंग पूनिया संग सात फेरे लेंगी संगीता फोगाट

0
344

भिवानी। दुनिया के नंबर वन पहलवान बजरंग पुनिया ने अब अपना जीवन साथी चुन लिया है। वह जल्द ही नेशनल चैंपियन संगीता फोगाट के साथ सात फेरे लेंगे। बता दें संगीता फोगाट कुश्ती में नेशनल चैंपियन हैं। कहा जा रहा है कि दोनों वर्ष 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के बाद सात फेरे ले सकते हैं। संगीता कुश्ती में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकीं गीता, बबिता और विनेश फोगाट की छोटी बहन हैं। उनसे पहले गीता पहलवान पवन कुमार तो विनेश पहलवान सोमवीर राठी से शादी रचा चुकी हैं। बबिता फोगाट का भी पहलवान विवेक सुहाग से रिश्ता पक्का हो चुका है।