पीएयू का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखने की मांग
दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
बाबा बंदा सिंह बहादुर फाउंडेशन के मुख्य संरक्षण अमरीक सिंह ढिल्लों, प्रधान कृष्ण कुमार बावा, महिला विंग की प्रधान बरजिंदर कौर, इंद्रजीत कौर, गुलजिंदर सिंह लोहरा, दर्शन सिंह लोटे, कुलविंदर सिंह चाने व हरप्रीत कौर गिल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री हजूर साहिब नांदेड़ में 1 से लेकर 8 सितंबर तक जत्था नतमस्तक होने के लिए जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को संगत का विशाल जत्था लुधियाना के रेलवे स्टेशन से रवाना होगा। चंडीगढ़ में जगमोहन सिंह बराड़, चेयरमैन हरविंदर सिंह हंस व बावा शिव पवार, मनोज लाकड़ा व सुरजीत सिंह बावा़, अंबाला, कुरुक्षेत्र में फाउंडेशन की हरियाणा इकाई के प्रधान उमराव सिंह, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, यूपी व मध्य प्रदेश समेत 11 रेलवे स्टेशनों पर बाबा बंदा सिंह बहादुर फाउंडेशन समेत अलग अलग धार्मिक व समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जत्थे का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर विधायक सुरिंदर डावर, विधायक संजय तलवाड़, संत बलबीर सिंह लंबे जटपुरा, डॉक्टर तेजिंदर सिंह व रजिंदर सिंह बसंत स्वागत करते हुए जत्थे को रवाना करेंगे और जत्थे को चंडीगढ़ से विधायक राज कुमार वेरका, विधायक अमलोह काका रणदीप सिंह, विधायक गुरकीरत सिंह कोटली, चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी रवाना करेंगे। बावा व महिला विंग की प्रधान बरजिंदर कौर ने बताया कि 3 सितंबर को बाबा बंदा बहादुर घाट पर मिलाप दिवस मनाने संबधी समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महाराष्ट्र के पूर्र्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान को भी शामिल होने हेतु निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने बताया कि 4 व 5 सितंबर को जत्था नानक झीरा में नतमस्तक होने हेतु जाएगा। 6 सितंबर को भगत नामदेव जी के पावन स्थान के दर्शन करेगा। जब कि 7 सितंबर को श्री गुरु गं्रथ साहिब जी के प्रकाश पर्व संबधी समारोह में शामिल होगा। बावा ने बताया कि 8 सितंबर को जत्था नादेड़ रेलवे स्टेशन से लुधियाना के लिए वापसी करेगा जो 9 सितम्बर को लुधियाना पहुंच जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.