मनोज वर्मा, कैथल:
पूज्य गुरू संत डा राम रहीम सिंह जी इंसा के पावन जनमोत्सव के पावन अवसर पर कैथल डेरा सच्चा सौदा कैथल ब्लाक की समूची साध संगत ने कैथल में 10750 फलदार पौधे रोपित करके एक नया इतिहास रचा है। 45 मैम्बरी कमेटी के खरैती लाल इंसा, सुशील इंसा, करनैल इंसा व समस्त भंगीदासों ने बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त के अवसर पर पूज्य गुरू जी का जन्म दिन होता है। इतना ही नहीं पूरे अगस्त महीने को अवतार महीने के रूप में मनाया जाता है और मानवता भलाई के कार्यों को जोर शोर के साथ किया जाता है।
उसी श्रंखला को आगे बढाते हुए कैथल की साध संगत ने पूज्य गुरू जी संत राम रहीम ङ्क्षसह इंसा के जन्मोत्सव को एक यादगार बनाने हुए 10750 फलदार पौधे रोपित किए हैं जिससे एक ही दिन में सर्वाधिक पौधे रोपित करने का भी रिकार्ड कायम हुआ है। इस अवसर पर सुजान बहनों व बच्चों का भी योगदान रहा। छोटे छोटे बच्चों ने अपने हाथों से पूज्य गुरू जी के जन्मदिन की तख्तियां बनाई और पौधा रोपण समारोह को गुरू के समर्पित किया। इस अवसर पर समूची साध संगत ने करबद्व होकर पौधा रोपण किया तथा गुरू यश का गुणगान भी किया।