करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या

0
339
Sandip Of Balu Village Was Murdered In Germany
Sandip Of Balu Village Was Murdered In Germany

इशिका ठाकुर, Karnal News :करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हत्या कर दी गई। संदीप बालू गांव से 2015 में साउथ अफ्रीका गया था और उसके बाद वहां से जर्मनी । 2017 से संदीप जर्मनी में था और मेहनत कर रहा था , कुछ पैसे अपने परिवार के लिए करनाल भी भेज देता था।

ये भी पढ़ें : हमें शिवाजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए :- कैलाश पाली

लूट के इरादे से की गई हत्या

Sandip Of Balu Village Was Murdered In Germany
Sandip Of Balu Village Was Murdered In Germany

संदीप के पिता के दोनों हाथ काम नहीं करते इसलिए सन्दीप के भरोसे ही पूरा परिवार था। संदीप का छोटा भाई पढ़ रहा है तो सन्दीप उसकी पढ़ाई के लिए भी वहां से कुछ पैसे भेज देता था। 3 बहनों की शादी हो चुकी है। बुजुर्ग पिता का सहारा था सन्दीप लेकिन 8 जून को उसकी जर्मनी में लूट के इरादे से हत्या कर दी गई। जर्मनी में सन्दीप की शादी हो चुकी थी , एक 2 साल की बच्ची थी, वो अपने परिवार के साथ खुश था , शेफ की नौकरी कर रहा था । 7 जून शाम को बात होती है और जल्द फिर से बात करने का कहकर फोन कट हो जाता है। लेकिन अगले दिन जो सन्दीप के छोटे भाई को मैसेज मिलता है उसे पढ़कर सबके होश उड़ जाते हैं, संदीप जब काम से कुछ डिलीवरी देने जा रहा था तो उसकी लूट के इरादे से हत्या कर दी जाती है।

परिवार चाहता है की शव यहां आ जाए ताकि उसे अंतिम बार देख लें

परिवार में मातम पसरा हुआ है, बालू गांव में माँ , बाप , भाई , रिश्तेदार किसी के आंसू थम नहीं रहे , क्योंकि मार्च में ही वो करनाल आया था अपने परिवार के साथ वक़्त बिताकर गया था लेकिन अब इस घर में उसकी यादें बची हैं। परिवार चाहता है या तो उसका शव यहां आ जाए ताकि सभी उसे अंतिम बार देख लें या फिर परिवार का एक सदस्य प्रशासन या सरकार की मदद से वहां चला जाए ताकि उसके अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। जिस सन्दीप के भरोसे पूरा परिवार करनाल में था अब वो सन्दीप इस दुनिया में नहीं है और अपने पूरे परिवार को अकेला छोड़कर इस दुनिया से चला गया है।

ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड

ये भी पढ़ें : अंतर-राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर 92 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जीवन बचाने के संकल्प को दोहराया

ये भी पढ़ें : संत शिरोमणि गुरु रविदास, तेज कॉलोनी रोहतक परिसर में 18 स्थापना दिवस समारोह

Connect With Us: Twitter Facebook