Sandeshkhali Update: सियासत का नया अखाड़ा बना पश्चिम बंगाल का संदेशखाली

0
226
Sandeshkhali Update
सियासत का नया अखाड़ा बना पश्चिम बंगाल का संदेशखाली

Aaj Samaj (आज समाज), Sandeshkhali Update, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट ब्लॉक में स्थित संदेशखाली पश्चिम बंगाल का नया सियासी अखाड़ा गया है। क्षेत्र में महिलाओं के यौन उत्पीड़न व हिंसा के खिलाफ विपक्षी पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस आवाज बुलंद कर रही हैं, लेकिन राज्य की ममता सरकार ने दोनों पार्टियों के नेताओं की संदेशखाली में एंट्री पर रोक लगा दी है।

  • ममता पर हमलावर बीजेपी और कांग्रेस, संदेशखाली में एंट्री की बैन

महिलाओं का 2011 से हो रहा शोषण, बोलीं तो धमकी

वहीं संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं का कहना है कि 2011 से उनका शोषण किया जा रहा है। उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है और आवाज उठाने पर मारने की धमकी दी जाती है। पीड़ितों का कहना है कि ज्यादतियों के खिलाफ आवाज उठाने पर कहा जाता है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख मार देगा। वहीं कांग्रेस कह रही है कि, ममता सरकार में गुंडाराज चरम पर है, वहीं बीजेपी का कहना है कि बंगाल में ममता के राज में जंगलराज है।

बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को ‘क्रूरता की रानी’ करार दिया

कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी ने कहा, ममता के राज में बंगाल में दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को क्रूरता की रानी करार दे दिया है। उधर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिदनापुर से सिलीगुड़ी तक ममता सरकार और शाहजहां शेख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। दूसरी तरफ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न व हिंसा मामले में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की हैं, जिसके बाद यह मुद्दा अत्यधिक संवेदनशील हो गया है। आयोग ने गुरुवार को संदेशखाली का दौरा किया और शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रिपोर्ट सौंपी।

संदेशखाली जाने वाले सभी रास्तों पर आरएएफ तैनात

संदेशखाली जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस और आरएएफ का कड़ा पहरा देखा जा रहा है। रास्ते सील कर दिए गए और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने सबसे पहले संदेशखाली जाने से रोक दिया था। शुक्रवार को कोलकाता में बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को भी वहां जाने से रोक दिया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook