Aaj Samaj (आज समाज), Sandeshkhali Sexual Harassment, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न व हिंसा मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम ने राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांगे्रस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। गुरुवार को मामले में समीक्षा करने संदेशखाली पहुंची आयोग की सदस्य अंजू बाला ने ऐसी वारदातों को शर्मनाक बताया और कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और इसके बावजूद आज के समय में भी महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
नाम ममता, दिल में ममता जैसी कोई चीज नहीं
अंजू बाला ने यह भी कहा, ‘नाम ममता रखती है, लेकिन उनके (सीएम ममता बनर्जी) दिल में ममता नाम की कोई चीज नहीं है’। मुख्यमंत्रीपीड़ित महिलाओं पर अत्याचार की एफआईआर भी दर्ज नहीं करवाना चाहतीं है जिसके लिए देश उन्हें माफ नहीं करेगा। आयोग की सदस्य ने संदेशखाली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर हैं उत्पीड़न के आरोप
बता दें कि बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र में बीते कई दिन से स्थानीय महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रहीं है। उन्होंने टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर जबरन उनके जमीनों पर कब्जा करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। साथ ही शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग की है।
ईडी ने की थी शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी
गौरतलब है कि पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी की थी और उस दौरान शाहजहां के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया था, जिसमें तीन अफसर घायल हो गए थे। इस वारदात के बाद से शाहजहां फरार है। क्षेत्र में हिंसा को देखते हुए सात ग्राम पंचायतों व उसके आसपास 500 मीटर क्षेत्र में 19 फरवरी तक धारा 144 लागू है।
ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा बोलने का मौका : हलदर
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, मुझे संदेशखाली के बारे में रिपोर्ट मिली है। वहां के लोग बहुत कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, मैं और विभाग के सदस्य यहां लोगों को सुनने आए हैं। मैं उनकी बात सुनूंगा और सरकार को रिपोर्ट दूंगा। अरुण हलदर ने कहा, यह कोई राजनीतिक नहीं बल्कि एक संवैधानिक संस्था है। कल 11 बजे हम राष्ट्रपति को अपना रिपोर्ट भेजेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष ने गठित की कमेटी
संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और हिंसा मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को 6 सदस्यीय कमेटी बनाई। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को कमेटी का संयोजक बनाया गया है। कमेटी में शामिल अन्य सदस्यों में केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और बीजेपी के चार सांसद, सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और बृजलाल शामिल हैं। जेपी नड्डा ने कमेटी को संदेशखाली जाकर पीड़ितों से बात करके तनाव की स्थिति पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें:
- Indian Navy Approval: कुर्ते-पायजामे में नजर आएंगे नौसेना के अधिकारी और जवान
- Kisan Disrupted Rail Traffic: पंजाब के पटियाला व राजपुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, यातायात बाधित
- Electoral Bond Scheme: चुनावी बॉन्ड योजना पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने बताया असंवैधानिक
Connect With Us: Twitter Facebook