Sandeshkhali News Update: महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोपी व तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार

0
231
Sandeshkhali News Update
आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख।

Aaj Samaj (आज समाज), Sandeshkhali News Update, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और लोगों की जमीनें हड़पने के मामले के सरगना व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के बाद की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है। शाहजहां शेख प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले के बाद करीब 55 दिन से फरार था। उसके पीछे राज्य के साथ-साथ केंद्र की भी एजेंसी पड़ी थी।

  • 10 दिन का पुलिस रिमांड

उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां से दबोचा

बंगाल पुलिस के मुताबिक वह उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां में एक मछली फार्म के बीच गेस्ट हाउस में छिपा था। संदेशखाली में स्थानीय लोगों द्वारा उसे उत्तर 24 परगना जिले और उसके आसपास देखे जाने का दावा किया गया था। आज सुबह उसे दबोचा गया। मिनाखां के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने यह जानकारी दी है। शाहजहां को  बाद में बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

फरार रहने को लेकर दबाव में था राज्य प्रशासन

शाहजहां के फरार रहने को लेकर राज्य प्रशासन काफी समय से दबाव में था। प्रदेश पुलिस पर उसे संरक्षण देने का आरोप भी लगाया गया था। तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व का एक वर्ग यह दावा कर रहा था कि उच्च न्यायालय द्वारा शाहजहां की गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है, लेकिन, न्यायमूर्ति शिवगणनम ने मंगलवार और बुधवार को स्पष्ट किया कि उसकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है।

हाईकोर्ट के फैसले से बना गिरफ्तारी का दबाव

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि न्यायमूर्ति शिवगणनम द्वारा बुधवार को यह स्पष्ट करने पर कि शाहजहां की गिरफ्तारी राज्य या केंद्र की कोई भी एजेंसी कर सकती है, राज्य पुलिस पर उसे गिरफ्तार करने का भारी दबाव आ गया था। संदेशखाली में स्थानीय लोग कुछ हफ्तों से शाहजहां और उसके सहयोगियों द्वारा महिलाओं का यौन उत्पीड़न किए जाने के खिलाफ पिछले एक महीने से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। महिलाएं भी सड़कों पर उतरकर इंसाफ मांग रही हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook