Aaj Samaj (आज समाज), Sandeshkhali News, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ एक ओर जहां संदेशखाली के लोगों का गुस्सा कम नहीं होता नजर नहीं आ रहा है, वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शाहजहां पर शिकंजा कस दिया है। बता दें कि शाहजहां पर धोखाधड़ी से संदेशखाली के लोगों की जमीन हड़पने व इलाके की महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। इसी को लेकर ग्रामीण बीते कई दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद से शाहजहां फरार है और बंगाल पुलिस उसे गिरफ्तार करने में विफल रही है।
- महिलाओं के यौन उत्पीड़न व जमीन हड़पने के आरोप
गुस्साए ग्रामीणों ने भगोड़े शाहजहां के ठिकानों पर की आगजनी
गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह भगोड़े शाहजहां के ठिकानों पर आगजनी कर दी। लोगों ने जिस जगह आगजनी की है, वह शाहजहां के भाई सिराज की बताई जा रही है। बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया। लोगों का आरोप है कि वर्षों से पुलिस ने कुछ नहीं किया, यही वजह है कि अब वे खुद अपना सम्मान और जमीन पाने के लिए सब कुछ करेंगे।
धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के मामले में दी दबिश
दूसरी तरफ ईडी ने शाहजहां शेख और उनके कारोबारियों के घर छापेमारी की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईडी ने हावड़ा, विजयगढ़ और बिराती सहित शहर और उसके आसपास पांच अलग-अलग स्थानों पर छापे की कार्रवाई की गई। अधिकारी ने कहा, ये छापेमारी शाहजहां व उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले से संबंधित है।
बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे की कंपनी पर भी दबिश
ईडी ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी पर भी शिकंजा कस दिया है। उनकी कंपनी गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड पर करीब 750 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड का आरोप है। विनय शंकर कंपनी के प्रमोटर हैं। ईडी ने शुक्रवार को गोरखपुर से गुरुग्राम तक 10 जगह छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले। जानकारी के अनुसार, ईडी लखनऊ जोन ने पीएमएलए की धारा 17 के तहत गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड से संबंधित बैंक धोखाधड़ी के मामले में तलाशी अभियान शुरू किया है। बीते नवंबर में भी जांच एजेंसी ने 72 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।
यह भी पढ़ें:
- Lok Sabha Elections 2024: 13 मार्च के बाद चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
- Kisan Andolan Day 12: संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 तक टाला ‘दिल्ली चलो मार्च’, पुलिस से झड़पें
- Chief Minister Manohar Lal: हरियाणा सरकार ने 5 लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज की ब्याज व पेनल्टी माफी की घोषणा की
Connect With Us: Twitter Facebook