Aaj Samaj (आज समाज), Sandeshkhali, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक और महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बीते कल ही महिला ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई है। बता दें कि इलाके की कई महिलाओं के साथ कथित दुष्कर्म और उत्पीड़न के मामले पर पहले ही कई दिन से संदेशखाली में हंगामा जारी है और यह मामला अब नेशनल लेवल का बन गया है।
गिरफ्तार होंगे कानून तोड़ने वाले : डीजीपी
्रबंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने इस बीच बुधवार को संदेशखाली का दौरा किया है। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख को लेकर पूछे गए सवाल पर राजीव कुमार ने कहा कि जिन्होंने भी कानून तोड़ा है सभी गिरफ्तार होंगे। बता दें कि संदेशखाली लगातार सुर्खियों में है। आरोप हैं कि यहां टीएमसी नेताओं द्वारा किसानों-गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया गया है और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया जा रहा गया है। बीजेपी शाहजहां समेत सभी आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रही है।
अपराध करवाने के लिए शाहजहां शेख जिम्मेदार
आरोप है कि संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ जितने भी अपराध हुए हैं, उन सबको टीएमसी नेताओं ने अंजाम दिया है और इन सबका सरगना शाहजहां शेख है। ईडी भी शाहजहां के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी, जिस दौरान शाहजहां ने जांच एजेंसी की टीम पर जानलेवा हमला करवाया था।
एनएचआरसी, एनसीडब्ल्यू व नेशनल एसटी आयोग भी कर रहे दौरे
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) भी संदेशखाली मामले में हरकत में आया है और आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार व राज्य की पुलिस को नोटिस भेजा है। इसमें हिंंसा के कारण मानवाधिकारों के लगातार उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग के बाद अब नेशनल एसटी आयोग की टीम भी संदेशखाली जा रही है। नेशनल एसटी आयोग का तीन सदस्यीय दल उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में आदिवासी महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचा है।
यह भी पढ़ें:
- Delhi Liquor Policy Scam: ईडी ने केजरीवाल को जारी किया 7वां समन
- Centre Govt On Sugarcane FRP: केंद्र सरकार ने गन्ने की न्यूनतम कीमत 25 रुपए बढ़ाकर प्रति क्विंटल से 340 रुपए की
- Kisan Andolan Day 10: दो दिन टला आंदोलन, शंभू बॉर्डर पर बंकर बना रहे किसान, झड़पों में एक किसान की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook