Aaj Samaj (आज समाज), Sandeshkhali CBI, कोलकाता: सीबीआई ने शुक्रवार को संदेशखाली मामले में पश्चिम बंगाल में कई जगह पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी के दौरान नगदी व बिजली के भी कई उपकरण जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि मामले में कई संदिग्ध सीबीआई के रडार पर हैं। वहीं, रेड के दौरान बरामद किए गए हथियारों की विदेश से तस्करी होने का शक है और मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- तीन लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ
- नगदी व बिजली के उपकरण भी जब्त
गौरतलब है कि मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बता दें कि सीबीआई संदेशखाली मामले में तीन एफआईआर को टेकओवर कर चुकी है। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख व उसके समर्थकों पर गरीबों की जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं, जिसको लेकर वहां पिछले कई दिन से महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं संदेशखाली कांड को लेकर बीजेपी राज्य की ममता सरकार पर हमलावर है। बवाल इतना अधिक बढ़ गया है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की न केवल मांग हो रही है, बल्कि सिफारिश भी हो रही है।
यह भी पढ़ें:
- Weather 27 April 2024 Update: हिमाचल व उत्तर पश्चिम भारत में 4 दिन बारिश व आंधी-तूफान का अनुमान
- Kuki Attack: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद
- General Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 68.49 प्रतिशत वोटिंग
Connect With Us : Twitter Facebook