Sangroor News : संदीप गर्ग बने रोटरी क्लब सुनाम के अध्यक्ष

0
112
संदीप गर्ग बने रोटरी क्लब सुनाम के अध्यक्ष
संदीप गर्ग बने रोटरी क्लब सुनाम के अध्यक्ष
Sangroor News (आज समाज ) संगरूर : रोटरी क्लब सुनाम ग्रीन द्वारा फैमिली मीट का आयोजन क्लब अध्यक्ष पुनीत मित्तल के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम कंसल डिस्ट्रिक्ट रोटरी गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में  क्लब सलाहकार प्रमोद कुमार नीटू एवं प्रायोजक क्लब रोटरी मेन के अध्यक्ष अनिल जुनेजा उपस्थित थे। जिला रोटरी गवर्नर की उपस्थिति में संदीप गर्ग ने नए अध्यक्ष, गौरव कंसल ने महासचिव और मनोज कुमार ने कैशियर का पद संभाला। पुनीत मित्तल ने संदीप गर्ग को अपना रोटरी कॉलर प्रदान किया । अपने संबोधन में पुनीत मित्तल ने क्लब सदस्यों का पूरा साल साथ देने के लिए धन्यवाद किया
मुख्य अतिथि घनश्याम कंसल ने रोटरी गवर्नर के रूप में पूरे वर्ष के सेवा कार्यों की बात करते रोटरी फाउंडेशन में सहयोग, रोटरी इंटरनेशनल से अनुदान, अधिकतम रोटरी सदस्य बनाये जाने, रोट्रेक्ट, इंटरैक्ट और महिला रोटरी क्लब सहित बनाये गये रोटरी क्लबों का विवरण दिया। उन्होंने सुनाम में रोटरी के सहयोग से बनने जा रहे नेत्र अस्पताल का भी विस्तार से जिक्र किया।
क्लब की प्रथम महिला वीना मित्तल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिव जैन, मुकेश कंसल, डॉ. धर्मपाल सिंह, रिंकू बंसल, गगन जैन, हरीश जैन, एडवोकेट रमन गोयल, एडवोकेट साहिल बंसल, प्रदीप कुमार, लक्षे, दीपक कंसल, डॉ. साहिल गुप्ता और आरएन कंसल मौजूद रहे।