Sandalwood oil : जानिए चंदन का तेल लगाने से फायदे

0
84
चंदन का तेल

Sandalwood oil: तपती गर्मी में स्किन को हाइड्रेट और ग्लोई रखने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्टस का प्रयोग किया जाता है। मगर धूप में निकलते ही त्वचा उमस और सन एक्सपोज़र के चलते गर्म और शुष्क होने लगती है। ऐसे में स्किन को गर्मी से बचाने के लिए अक्सर चंदन के पाउडरका इस्तेमाल किया जाता है, मगर पाउडर के अलावा चंदन का तेल भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसके प्रयोग से स्किन संबधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। जानते हैं चंदन का तेल त्वचा के लिए किस प्रकार से है फायदेमंद

यहां जानें चंदन के तेल के फायदे

1. स्किन के ग्लो को बनाए रखे

चेहरे पर चंदन का तेल लगाने से त्वचा का निखार बढ़़ने लगता है। इसमें मौजूद एंटी कार्सिनोजेनिक प्रॉपर्टीज़ त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से मुक्त रखती हैं। इसके अलावा स्किन मॉइश्चराइज़ और मुलायम बनी रहती है। ओवरनाइट चेहरे पर लगाने से स्किन का ग्लो और स्मूदनेस बनी रहती है।

2. दाग धब्बों की समस्या होगी दूर

चंदन में अल्फा सैंटालोल कंपाउड का उच्च स्तर पाया जाता है। इससे टायरोसिनेस एंजाइम के उत्पादन में बाधा उत्पन्न होने लगती है, जिसके चलते त्वचा में मेलेनिन का उत्पादन बढ़ जाता है। इससे त्वचा पर काले धब्बों का सामना करना पड़ता है। चंदन के तेल को चेहरे पर अप्लाई करने से ब्लैक स्पॉटस को दूर करने(में मदद मिलती है।

3. झुर्रियों से राहत

इसमें मौजूद एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज वातावरण में पाए जाने वाले टॉक्सिंस के प्रभाव को कम कर देती हैं। इससे त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स की समस्या हल हो जाती है और स्किन इलास्टीसिटी बनी रहती है। त्वचा पर बढ़ने वाला रूखापन झुर्रियों की समस्या का बढ़ा देता है। इसमें पाए जाने वाले हाइड्रेटिंग गुण त्वचा की नमी को बरकरार रखते हैं।

4. एक्ने से करे बचाव

चंदन का तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज से भरपूर है। इसे चेहरे पर लगाने से अत्यधिक सीबम सिक्रीशन को रेगुलेट करने में मदद मिलती है और स्किन का पीएच बैलेंस मेंटेन रहता है। इससे ओपन पोर्स से राहत मिलती है, जिससे ब्लैकहेड्स का खतरा कम हो जाता है।