• राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर मिलेगा पूरा सम्मान : सुभाष चन्द्र

Aaj Samaj (आज समाज),Sand Stone Handicraft ,प्रवीण वालिया, करनाल, 26 नवंबर: सिकंदरा चौराहे पर लगभग 15 किलोमीटर क्षेत्र में फैले सेंड स्टोन हैंडीक्राफ्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस स्टोन के व्यापारियों द्वारा अनेकों बार देश-विदेश में प्रदर्शनियां लगाई और उसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान सरकार का गौरव बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार ने इस उद्योग से जुड़े व्यापारियों के साथ ही नहीं बल्कि इसमें काम करने वाले हजारों कामगारों, कारीगरों की भी उपेक्षा की। यह आरोप स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के कार्यकारी वाइस चेयरमैन व सिकराय विधानसभा प्रभारी सुभाष चंद्र ने लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने तो सदैव लोकल फॉर वोकल की बात ही की जो पुरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है, लेकिन कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार ने न जाने क्यों इनकी अनदेखी की है।

चुनाव सम्पन्न होने पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन व सिकराय विधानसभा चुनाव प्रभारी सुभाष चन्द्र के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्यारे व्यापारी व कामगार भाइयों मैं आपको आश्वासन देता हूं कि इस बार राजस्थान में भाजपा सरकार आ रही है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि सेंड स्टोन सिकंदरा को वह सम्मान देंगे जिसका वह असली में हकदार है। आपकी इस उद्योग से संबंधित जो भी मांगे होगी भाजपा सरकार आने पर उनको पूरा किया जाएगा। इस दौरान श्री राम किशोर मीना पूर्व मंत्री ने भी व्यापारी भाइयों को विश्वास दिलाया कि अब आपके अच्छे दिन आने वाले है। उन्होंने कहा कि ये सिकंदरा के लिए ही नही समस्त राजस्थान के लिए गौरव का विषय है कि अयोध्या में जो श्री राम मंदिर बन रहा है उसमे भी यहां का पत्थर और चित्रकारी गई है।

इस अवसर पर सेजु स्टोन के अध्यक्ष खिलारी सैनी, बुद्धा स्टोन के मालिक मिंटू राम सैनी, श्रीराम स्टोन के मालिक हीरालाल सैनी, साक्षी कटिंग के मालिक ओम प्रकाश सैनी, आर. पी. स्टोन के मालिक आर पी सैनी, रामकेश सैनी, राजू सैनी, रामजीलाल सैनी व जय सिंह सैनी सहित स्टोन इंडस्ट्री के अनेक व्यापारी मौजूद रहे।