Punjab News : पंजाब में किफायती दरों पर दे रहे रेत : बरिंदर कुमार

0
103
Punjab News : पंजाब में किफायती दरों पर दे रहे रेत : बरिंदर कुमार
Punjab News : पंजाब में किफायती दरों पर दे रहे रेत : बरिंदर कुमार

कहा, चालू वित्त वर्ष में 18.37 लाख मीट्रिक टन रेत सस्ते दाम पर उपलब्ध कराई

अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 1169 मामले दर्ज और 867 चालान किए गए

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : हमारा लक्ष्य खनन क्षेत्र का आधुनिकीकरण करके आम लोगों के लिए अधिकतम लाभ सुनिश्चित करना है। विभाग ने पंजाब माइनर मिनरल पॉलिसी-2023 लागू करके सार्वजनिक खनन कार्यक्रम में शानदार सफलता हासिल की है जिसके तहत 73 सार्वजनिक खनन साइटें चालू हो गई हैं। यह कहना है प्रदेश के खनन और भूविज्ञान मंत्री बरिंदर कुमार गोयल का जो विभाग की उपलब्धियों संबंधी जानकारी साझा कर रहे थे।

प्रदेश सरकार को 16.07 करोड़ की हुई आय

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन साइटों से जहां रेत की कीमतों को स्थिर करने में मदद मिली है, वहीं राज्य को 16.07 करोड़ रुपए और स्थानीय गांववासियों के लिए 13.77 करोड़ रुपए की आय जुटाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 18.37 लाख मीट्रिक टन रेत की बिक्री की जा चुकी है, जो लोगों की मांग को पूरा करने के लिए कार्यक्रम की प्रभावशीलता को दशार्ती है।

इसी तरह विभाग ने वाणिज्यिक खनन गतिविधियों के तहत 65 साइटों को कवर करने वाले 41 क्लस्टरों की सफलतापूर्वक नीलामी की है जिससे राज्य को 9 करोड़ रुपए की आय हुई है। उन्होंने बताया कि इस सफलता को आगे बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा 5.50 रुपए प्रति घन फुट (जी.एस.टी. के बिना) की सस्ती रेत खड्ड कीमत को कायम रखते हुए 100 क्लस्टरों की नीलामी की योजना है।

इनवेस्ट पंजाब के साथ जोड़ा माइनिंग पोर्टल

गोयल ने बताया कि डिजिटल परिवर्तन को लागू करके व्यापार करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण सुधार लाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने बेसमेंट खर्चों को सुचारू बनाया है और आॅनलाइन माइनिंग पोर्टल को इनवेस्ट पंजाब के साथ जोड़ा है जिससे अधिक दक्षता और पारदर्शिता के साथ एक स्वचालित अनुमोदन प्रणाली के माध्यम से 72 घंटों के भीतर परमिट जारी करना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के दौरान देरी होने पर 72 घंटों के बाद परमिट अपने आप ही मंजूर हो जाता है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में 27 से फिर होगा बारिश का दौर शुरू

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसान नेता डल्लेवाल के अनशन को एक माह पूरा