Sanchita Banerjee Pradeep Pandey Bhojpuri Romance Song Laj Lagata video: इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने काफी लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने देखना हर किसी को पसंद है. हाल ही में संचिता बनर्जी और प्रदीप पांडे चिंटू का एक रोमांटिक गाना आया था, जिसे फैन्स ने खूब एन्जॉय किया.
संचिता बनर्जी और प्रदीप पांडे ने ऐसे किया प्यार
गाने में दोनों की हॉट केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. रेड रिवीलिंग ड्रेस में संचिता बनर्जी की खूबसूरती और प्रदीप पांडे चिंटू की हॉट रोमांटिक केमिस्ट्री हर किसी के पसीने छुड़ा रही है. लोगों को ये गाना और इनके बीच का रोमांस खूब पसंद आ रहा है.
भोजपुरी फिल्म कभी खुशी कभी गम का हिट गाना लाज लगता है। दर्शक इसे खूब पसंद करते हैं. फिल्म और इसके सभी गाने सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं. दिन-ब-दिन भोजपुरी गाने और फिल्में दर्शकों को दीवाना बना रही हैं।
भोजपुरी रोमांस सॉन्ग ‘लाज लगता’
ये हिट गाना भी शामिल है. इस गाने में प्रदीप पांडे और संचिता बनर्जी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. लाज लगता गाने में एक्ट्रेस की खूबसूरती प्रदीप पांडे चिंटू को मदहोश कर देती है.
आपको बता दें कि लाज लगाता के इस हिट गाने को अमित पटेल और संध्या सरगम ने मिलकर गाया था. विनय निर्मल ने इसके खूबसूरत बोल लिखे हैं. इसमें ओम झा ने अपना संगीत दिया है.
गाना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. मान लीजिए आपने अभी तक ये गाना नहीं देखा है. तो एक बार यहां इसे जरूर देखें. गाने को लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।
Bhojpuri Song : काजल राघवानी और प्रदीप पांडे का भोजपुरी गाना, सोशल मीडिया पर छाया