नवाशहर, जगदीश:
श्री सनातन धर्म विचार मंच बंगा की ओर से क्रांतिवीर सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर नमन किया गया उन्होंने कहा के सुभाष चंद्र बोस सनातन धर्म विचार तथा भारत की एकता अखंडता समरसता को कायम रखने वाले नेता व जुझारू क्रांतिवीर थे!
संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा पुरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस ऐसी नेता कि देश को जरूरत है तथा उनके विचारों का स्मरण करते हुए देश की आजादी अखंडता तथा समरसता को बाहर रखने की प्रेरणा हमें उनसे मिलती है इसलिए देश के युवाओं को सुभाष चंद्र बोस की विचारधारा अपनानी चाहिएl
इस मौके पर ये रहे शामिल
इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सतपाल सूरी, रकेश सुरी, गुलशन कुमार बडियाल हालकृष्ण कुमार गुप्ता, जेडी ठाकुर, अमनदीप धीर, जगदीप कौशल, शीतलशर्मा, इंद्रजीत सिंह नामधारी, प्रवीण गांधी, गीता, प्रदीप खन्ना, अंजू तथा अंजू कनौजिया शामिल थेl
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी आज से
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल
ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन