- 1951 में बने इस मंदिर का काेराेना काल से पहले नव-निर्माण कार्य चला हुआ था, जो अब पूरा होने वाला है
- बनारस से 16 ब्राह्मण आएंगे, जाे पूरी विधि-विधान से करेंगे पूजा
Aaj Samaj (आज समाज),Sanatan Dharma Mandir Panipat,पानीपत : मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर का नव निर्माण कार्य तक़रीबन पूरा हो चुका है और 19 जनवरी को मंदिर में पंचांग पूजा होगी एवं 23 को भगवान के स्वरूप की शहर में भ्रमण यात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर मंदिर सभा के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। मंदिर प्रधान तरूण गांधी, मनाेहरलाल सेतिया, मोहित जग्गा ने बताया कि मॉडल टाउन एरिया का सबसे पुराना मंदिर (1951 में बना था) सनातन धर्म मंदिर अब नयारूप ले चुका है। मंदिर काे मकराना के संगमरमर पत्थर से बनाया है। 90 फीसदी निर्माण पूरा हाे चुका है। अब 2024 में 19 से 25 जनवरी तक मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हाेगी। इसकेलिए लिए बनारस से 16 ब्राह्मण आएंगे, जाे पूरी विधि-विधान से पूजा करेंगे। ये मंदिर 1951-52 से बना हुआ था, काेराेना काल से पहले मंदिर का नव-निर्माण चला हुआ था, जो अब पूरा होने वाला है।
19 से 25 जनवरी तक हाेगी प्राण प्रतिष्ठा
मंदिर प्रधान तरूण गांधी ने बताया कि 19 से 25 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा होगी, इसमें सुधांशु महाराज, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज सहित कई महान संत शिरकत करेंगे। 19 को कलशयात्रा व पंचांग पूजा का आयोजन है। 23 जनवरी भगवान के स्वरूप शहर में भ्रमण के लिए निकलेंगे। राजेश्वर गर्ग, सतीश, शिव मल्होत्रा, जाेगिंद्र चुघ, अमन वधवा ने बताया कि मंदिर में शिव व हनुमान स्वरूप पुराने भी रहेंगे, उसके अलावा अन्य मूर्तियों काे 25 जनवरी के बाद दान करेंगे।
किस-किस ने कौन सी मूर्ति मंदिर को भेंट की
राधा-कृष्ण मूर्ति मदन डूडेजा ने भेंट की। राम दरबार, शिव मल्होत्रा परिवार, गाैरव कुमार ने दी। लक्ष्मी-नारायण परिवार की सेवा राजेंद्र जैन परिवार ने दी है। शिव परिवार विजय डाबर ने दी है। माता शेरावाली, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की मूर्ति राजेश डाबर ने भेंट की है।