Aaj Samaj (आज समाज),Sanatan Dharma Mandir Model Town Panipat,पानीपत : दशहरा पर्व की तैयारी को लेकर सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन की एक बैठक आज आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन के प्रधान तरुण गांधी ने की। इस दौरान दशहरा पर्व को लेकर सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। वहीं प्रधान तरुण गांधी में बताया कि मंदिर सभा द्वारा रामलीला और दशहरे की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। दशहरे से 10 दिन पूर्व 14 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा। रामलीला के माध्यम से कलाकार भगवान श्री राम की लीलाओं और जीवन चरित्र को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। दशहरे पर रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाए जाएंगे। जिसके लिए विशेष तौर पर आगरा से कारीगर पानीपत पहुंचेंगे।

रावण के पुतले की ऊंचाई 65 फीट होगी

उन्होंने बताया कि इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 65 फीट होगी, जबकि मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई 60 फीट होगी। रावण मेघनाथ और कुंभकरण के मुंह और आंखों से अंगारे बरसाते दिखाई देंगे। इसके अलावा रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों के पास सोने की लंका बनाई जाएगी जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने बताया कि दशहरे पर्व पर स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि भगवान श्री राम होंगे।

हनुमान सभाओं का रजिस्ट्रेशन भी बिल्कुल निशुल्क

पुतला दहन के समय अग्निबाण छोड़ने का अधिकार केवल श्री राम और लक्ष्मण स्वरूप के पास ही होगा। उनके अलावा किसी को अग्निबाण छोड़ने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में आने वाली हनुमान सभाओं का रजिस्ट्रेशन भी बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा। इसके लिए उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस मौके पर प्रधान तरुण गांधी, मनोहर लाल सेतिया, मोहित जग्गा, बंसीलाल नारंग, नरेश शर्मा, सतीश मित्तल, मदन डूडेजा, बब्बू शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।