• लगभग 100 गाड़ियां खड़ी हो सके इस हेतु बनेगा एक भव्य पार्किंग स्थल
  • मंदिर में शिवालय मंदिर का भी होगा निर्माण

 

Aaj Samaj (आज समाज),Sanatan Dharma Mandir Model Town Panipat,पानीपत : मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मंदिर के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं सेवादार उपस्थित रहे। यह मीटिंग मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में सेवादारों द्वारा की गई सेवा का धन्यवाद करने हेतु रखी गई एवं भविष्य में मंदिर में और क्या-क्या होना है, इस विषय पर आधारित थी। अब मंदिर में शिवालय मंदिर का भी निर्माण होगा, इस हेतु सनातन धर्म मंदिर के सदस्यों एवं सेवादारों ने कमर कस ली है एवं जल्द ही मंदिर में शिवालय मंदिर की स्थापना की जाएगी, जिसमें शिव परिवार एवं नंदी जी की स्थापना की जाएगी, ताकि भक्तजन आकर देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर सके।

एक विशाल पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा

इस अवसर पर मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने बताया कि मंदिर में गाड़ी खड़ी करने हेतु एक विशाल पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा। लगभग 100 से 150 गाड़ियां इस पार्किंग एरिया में खड़ी की जा सकती है। आने वाले समय में एक भव्य एवं विशाल सभागार का निर्माण भी किया जाएगा, जो कि पूरी तरह से एयर कंडीशनर होगा, जिसमें लगभग हजार लोग एक बारी में बैठ सकेंगे। यह सभागार समाजसेवी मनीष जावा की देखरेख में मनाया जाएगा। जिसके लिए सभी के योगदान की आवश्यकता है जो भी भक्तजन अपनी इच्छा से आर्थिक सहयोग दे सकता है वह इस कार्य को पूर्ण करने में अपना सहयोग दे सकता है।

मंदिर में होली और भी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी

मंदिर प्रधान तरुण गांधी ने बताया की आने वाले मार्च माह में होली का उत्सव  धूमधाम से मनाया जाएगा इसके लिए बाहर से रसिक भजन गायकों को भी बुलाया जा रहा है। मंदिर की होली हमेशा ही यादगार होती है। इस बार नवनिर्माण मंदिर में होली और भी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कोई भी मंदिर तब तक अधूरा है जब तक शिवलिंग की स्थापना ना हो। अभी मंदिर में पुराने शिवलिंग की स्थापना है भक्तजन पुराने शिवालय मंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं परंतु अब जल्द ही नया शिवालय मंदिर बनाया जाएगा।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद से मंदिर पूरे उत्तरी भारत में जाना जाने लगा

स्मरण रहे सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन पूरे पानीपत में इस बात के लिए अपनी एक खास पहचान रखता है कि यहां पर होली, दशहरा, नवरात्रि, कार्तिक मास, शिवरात्रि, दिवाली कोई भी त्यौहार हो बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। जब से मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से मंदिर पूरे उत्तरी भारत में जाना जाने लगा है। मंदिर के सदस्यों सेवादारों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है ताकि यहां पर होने वाले त्योहारों में और भी चार चांद लग सके। इसी हेतु इस मीटिंग का आयोजन किया गया था, ताकि सभी सेवादारों को उनकी जिम्मेवारी समय से पहले सौंप दी जाए, ताकि आने वाले त्योहार और भी अच्छे ढंग से बनाए जा सके।