Sanatan Dharma Mandir Model Town Panipat में 19 से 25 जनवरी काे होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां लगभग पूरी

0
131
Sanatan Dharma Mandir Model Town Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Sanatan Dharma Mandir Model Town Panipat, पानीपत :स्थानीय सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन में 19 से 25 जनवरी काे होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हाे चुकी है। अब समिति के सदस्य एवं सेवादार घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण पत्र दे रहे हैं। उधर अयोध्या में श्रीराम लला की स्थापना होगी और इधर पानीपत में नए मंदिर की स्थापना होगी। मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने बताया कि लगभग 72 साल पुराना मंदिर हैं। पिछले 4 वर्षाें से मंदिर के नवनिर्माण का कार्य चल रहा था, जाे अब लगभग पूरा हाे चुका है। अब मंदिर में प्रतिदिन महाआरती हुआ करेगी। जिसका समय शाम 5:30 बजे रहेगा। इस समारोह में प्रीतम आनंद महाराज, दयानंद सरस्वती महाराज, अखंडानंद सरस्वती महाराज, स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वामी तेजस्वी दास, श्रीनाथ महाराज, दयानंद सरस्वती, सुधांशु महाराज, दाऊजी महाराज, राधे-राधे महाराज आएंगे।