सनातन धर्म उत्सव को टारगेट किया जा रहा : वरुण मेहता

0
375

आज समाज डिजिटल, लुधियाना :
श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाने को लेकर सनातन धर्म प्रेमियों की एक विशेष बैठक स्थानीय शिव मंदिर ट्रस्ट के प्रांगण में पंडित चिंटू शास्त्री द्वारा वृंदावन रोड पर आयोजित की गई । जिसमें श्री हिंदू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता, धर्म प्रेमी बॉबी शर्मा, युवा नेता ईशान शर्मा, तख्त के जिला प्रधान रोहित शर्मा भुट्टो, संजीव मलिक व पंडित प्रदुमन, शिवम कालड़ा, संजीव मलिक व अन्य उपस्थित हुए। श्री हिंदू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा खासतौर पर सनातन धर्म के उत्सव को निशाना बनाया जा रहा है। पावन अमरनाथ यात्रा, दशहरा उत्सव, जगन्नाथ यात्रा व अन्य कई प्रमुख त्योहारों पर रोक लगाई गई। अब जन्माष्टमी को लेकर धर्म प्रेमियों में विशेष उत्साह है। इस वर्ष भी यह त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए भगवान की लीलाओं पर आधारित झांकियों को दर्शाते हुए मनाया जाएगा। मेहता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों की रैलियां और बैठकें हो रही हैं। उनपर किसी तरह की रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम उत्सव को पूरे जोर-शोर से सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर मनाएंगे। चिंटू शास्त्री ने कहा कि पंडित विद्यासागर पप्पू की प्रेरणा से इस वर्ष भी मनमोहक झांकियों के साथ उत्सव मनाया जाएगा । मंदिर प्रांगण में सनातन धर्म को दर्शाती व समाज की बेहतरी के लिए झांकियां बनाई जा रही हैं।