Aaj Samaj (आज समाज), Sanatan Dharma Case, नई दिल्ली/चेन्नई: डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करने को लेकर लोगों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है। एक ओर जहां अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने उदयनिधि का सिर कलम करने पर ईमान का ऐलान किया है वहीं दूसरी तरफ 262 प्रतिष्ठित हस्तियों ने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
भाषण से समाज में सांप्रदायिक हिंसा भड़क सकती है
तमिलनाडु सरकार के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करते हुए कहा था कि सनातन धर्म का केवल विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इसे खत्म करना चाहिए। 262 लोगों का कहना है कि उदयनिधि द्वारा दिए गए नफरत भरे भाषण से समाज में सांप्रदायिक हिंसा भड़क सकती है, इसलिए इस मामले का अदालत को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
ये हैं जिन्होंने सीजेआई को पत्र लिखा
हस्तियों ने कहा है कि हम सभी लोग उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों से बहुत चिंतित हैं और देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को बनाए रखने के लिए मामले में सख्त कार्रवाई की जरूरत है। जिन 262 शख्सियतों ने सीजेआई को पत्र लिखा है, उनमें तेलंगाना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, दिल्ली, झारखंड, राजस्थान, इलाहाबाद, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम के पूर्व जज शामिल हैं। इसके साथ ही, पूर्व विदेश सचिव, यूपी के पूर्व डीजीपी, भारत सरकार के पूर्व सचिव, पूर्व रॉ प्रमुख, सीवीसी के पूर्व सचिव, पंजाब, यूपी और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :
- Delhi Weather: दिल्ली में 122 साल में दूसरी बार तापमान 40 के पार
- Weather: भारी बारिश के चलते हैदराबाद में स्कूल-कॉलेज बंद, देश के कई हिस्सों में अलर्ट
- Udhayanidhi Stalin का सिर कलम करने पर 10 करोड़ का ईनाम: संत परमहंस आचार्य
Connect With Us: Twitter Facebook