‘Sanam Teri Kasam’ की री-रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई!

0
72
'Sanam Teri Kasam' की री-रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई!

आज समाज, नई दिल्ली: Sanam Teri Kasam: 2016 में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन इसके गाने और इमोशनल स्टोरीलाइन ने इसे कल्ट क्लासिक बना दिया। अब जब यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को फिर से सिनेमाघरों में उतरी है, तो फैंस इसे देखने के लिए उमड़ पड़े हैं।

एडवांस बुकिंग में ही उड़ाए करोड़ों

री-रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी, और फैंस ने इसे हाथों-हाथ लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 39,000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले दिन ही यह फिल्म करीब 2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है।

बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों से टक्कर

‘सनम तेरी कसम’ का मुकाबला इस हफ्ते रिलीज हुई दो बॉलीवुड फिल्मों— ‘लवयापा’ (Loveyapa) और हिमेश रेशमिया की ‘बैडास रवि कुमार’ (Badass Ravi Kumar) से है। इसके अलावा, क्रिस्टोफर नोलन की साइ-फाई मास्टरपीस ‘इंटरस्टेलर’ (Interstellar) भी दोबारा रिलीज हुई है, जिससे कॉम्पिटिशन कड़ा हो गया है।

2016 में फ्लॉप, 2025 में सुपरहिट?

राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2016 में सिर्फ 16 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी, लेकिन अब इसकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी देखकर लग रहा है कि यह अपनी पुरानी कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

क्या है ‘सनम तेरी कसम’ की कहानी?

फिल्म की कहानी इंदर (हर्षवर्धन राणे) और सरू (मावरा होकेन) की इमोशनल लव स्टोरी पर आधारित है। सरू, अपने पिता को खुश करने के लिए एक IIT-IIM ग्रेजुएट दूल्हे की तलाश में होती है, लेकिन उसकी जिंदगी में आता है इंदर, जिसे समाज ‘बदनाम’ मानता है। उनकी लव स्टोरी प्यार, इमोशन और दर्द से भरी हुई है, जिसने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है।