आज समाज, नई दिल्ली: Sanam Teri Kasam: सिनेमाघरों में इन दिनों पुरानी फिल्मों की री-रिलीज़ का क्रेज़ तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में ‘लैला-मजनू’ और ‘तुम्बाड’ के बाद अब दर्शकों के बीच सनम तेरी कसम का खुमार छाया हुआ है। यह फिल्म 5 फरवरी 2016 को रिलीज़ हुई थी, लेकिन उस समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि, अब इसकी री-रिलीज़ ने इतिहास रच दिया है।
दो दिन में किया ताबड़तोड़ कलेक्शन
‘सनम तेरी कसम’ को 7 फरवरी 2025 को दोबारा थिएटर्स में रिलीज़ किया गया और पहले ही दिन इसने 4 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 9 करोड़ रुपये हो गया।
9 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
ग़ज़ब की बात यह है कि फिल्म ने अपने ही लाइफटाइम कलेक्शन (₹9 करोड़) को मात्र दो दिन में पार कर लिया। यह न केवल अपने पुराने आंकड़े को तोड़ चुकी है, बल्कि इसने लवयापा और बैडएस रवि कुमार जैसी नई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
- बैडएस रवि कुमार – दूसरे दिन ₹2 करोड़, कुल ₹4.78 करोड़
- लवयापा – दूसरे दिन ₹1.50 करोड़, कुल ₹2.65 करोड़
क्यों हो रही है इतनी जबरदस्त कमाई?
फिल्म की कहानी और इसके गाने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। सनम तेरी कसम के रोमांटिक ट्रैक आज भी लोगों के फेवरेट बने हुए हैं। यही कारण है कि इस बार दर्शक इसे बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए उमड़ पड़े हैं।