आज समाज, नई दिल्ली: Sanam Teri Kasam Box Office Collection Day 8: छावा की रिलीज के बावजूद ‘सनम तेरी कसम’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है! हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर इस रोमांटिक फिल्म ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा दी है। फिल्म को वैलेंटाइन वीक का भरपूर फायदा मिला और 9 साल बाद भी दर्शकों का प्यार इसे मिल रहा है।
नई फिल्मों पर भारी पड़ा पुराना रोमांस
इन दिनों दर्शकों का झुकाव नई फिल्मों के बजाय क्लासिक रोमांटिक फिल्मों की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है। तुम्बाड, लैला मजनू, वीर जारा, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों के बाद अब ‘सनम तेरी कसम’ भी अपनी जबरदस्त वापसी कर चुकी है। 2016 में फ्लॉप मानी गई यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बदल रही है!
छावा के सामने भी डटी रही सनम तेरी कसम!
राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 फरवरी को दोबारा रिलीज हुई थी। जहां यह माना जा रहा था कि बैडएस रवि कुमार और लवयापा को पछाड़ने वाली यह फिल्म छावा के आगे टिक नहीं पाएगी, वहीं वैलेंटाइन डे पर इसने जबरदस्त कमाई कर सबको चौंका दिया।
8वें दिन भी तगड़ी कमाई!
छावा की दहाड़ के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सनम तेरी कसम’ ने आठवें दिन 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला, जिससे साफ है कि यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।
डे-वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
करीब 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 2016 में अपना बजट रिकवर नहीं कर पाई थी, लेकिन अब सिर्फ 3 दिन में ही अपना बजट वसूल कर लिया है। आइए देखें अब तक का कलेक्शन—
पहला दिन: 4 करोड़
दूसरा दिन: 5.25 करोड़
तीसरा दिन: 5.75 करोड़
चौथा दिन: 3.15 करोड़
पांचवां दिन: 2.85 करोड़
छठा दिन: 2.75 करोड़
सातवां दिन: 2.40 करोड़
आठवां दिन: 2.50 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन: 28.50 करोड़ रुपये
क्यों है ‘सनम तेरी कसम’ इतनी खास?
‘सनम तेरी कसम’ इमोशनल और हार्ट-टचिंग स्टोरी के लिए जानी जाती है। फिल्म में इंदर (हर्षवर्धन राणे) और सरू (मावरा होकेन) की ट्रैजिक लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों में ही रुला दिया था। अनकंडीशनल लव और दिल छू लेने वाले म्यूजिक ने इस फिल्म को दर्शकों के लिए और भी खास बना दिया।