Samsung Venture’s $ 4.8 million investment in 4 Indian startups, aims to reach 100 companies:सैमसंग वेंचर का 4 भारतीय स्टार्टअप में 85 लाख डॉलर का निवेश, 100 कंपनियों तक पहुंचने का लक्ष्य

0
441

नयी दिल्ली।  सैमसंग वेंचर इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (एसवीआईसी) ने चार भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में 85 लाख डॉलर का निवेश किया है। कंपनी ने बुधवार को भारत में अपने पहले निवेश की जानकारी दी। एसवीआईसी ने दुनियाभर के कई स्टार्टअप में निवेश किया है और 2.2 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों का प्रबंधन कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले तीन-पांच साल में 100 भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करेगी। एसवीआईसी ने इंडस आॅपरेटिंग सिस्टम का संचालन करने वाली कंपनी ओएसलैब्स, वाक प्रौद्योगिकी से जुड़े स्टार्टअप ज्ञानी.एआई, इंटरनेट आॅफ थिंग्स से जुड़े समाधान पेश करने वाली सिलवान इनोवेशन लैब्स सहित चार स्टार्टअप में निवेश किया है।