Fold और Flip स्मार्टफोन से कहीं आगे, Samsung ला रहा Tri-Fold स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर चौंक जाएंगे आप

0
271
Samsung Three Fold Phone

आज समाज डिजिटल, Samsung Three Fold Phone : साउथ कोरिया की दिग्गज मोबाइल कंपनी Samsung फोल्डेबल फोन बाजार का निर्विवाद बादशाह रहा है, जिसने 2022 में लगभग 80% बाजार को अपने लिए सेफ कर लिया है। कंपनी 2 फार्म कारकों पर टिकी हुई है, अर्थात् बुक-स्टाइल फोल्ड लाइन और क्लैमशेल फ्लिप सीरीज़।

Samsung ने साल 2018 में कंपनी ने अपना लेटेस्ट फोल्ड सेगमेंट का स्मार्टफोन पेश किया था, हालांकि अभी भी Apple और Google जैसे ब्रांड अपने फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं कर पाए हैं। अब सैमसंग अन्य कंपनियों से और एकदम आगे निकलने जा रहा है।  लेकिन ऐसा लगता है कि हम 2023 में तीसरा फॉर्म फैक्टर देख सकता है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, कोरियाई कंपनी तीन फोल्ड वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। दरअसल, रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह नेक्स्ट लेवल का फोल्ड स्मार्टफोन होगा।

बता दें कि टिप्स्टर योगेश बरार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर Tweet करके जानकारी दी है। यह ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन साल 2023 में Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी हम इस तरह की लीक्स की पुष्टि नहीं करते हैं क्योंकि इससे पहले भी ट्राई फोल्ड को लेकर जानकारी सामने आई थीं, जिन्हें बाद में कंपनी ने झूठा बता दिया था।

बड़ी स्क्रीन, जेब में आसानी से आ जाती है…

फोल्ड स्मार्टफोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली डिस्प्ले दी जाती है, जिसमें हिंज का उपयोग किया जाता है। फोल्ड होने की वजह से एक बड़ी स्क्रीन वाले फोन को आसानी से पॉकेट में रखा जा सकता है और इसे कैरी करना बहुत ही आसान है।

2020 में आई थी ट्राई फोल्ड की जानकारी

गौरतलब है कि Samsung के ट्राई फोल्ड वाले कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन की जानकारी साल 2020 में सामने आ चुकी है। कंपनी ने इसके लिए शुरुआती चरण में एक पेटेंट फाइल किया था। इसके साथ ही डिस्प्ले में तीन डिस्प्ले भी दिखाए जा चुके हैं और इस डिजाइन को उस साल MWC में भी शोकेश किया जा चुका है।

वहीं पेटेंट से पता चला था कि इस डिवाइस में एक नहीं बल्कि दो हिंज का इस्तेमाल किया गया है। हिंज में से एक इनवर्ड फोल्ड को सक्षम बनाता है जबकि दूसरा हिंज बाहरी फोल्ड को सक्षम बनाता है, जिसके परिणामस्वरूप आंशिक रूप से फोल्ड होने पर Z आकार का आकार होता है।

इसमें स्क्रीन को तीन पार्ट्स में इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि अभी इस कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को लेकर बहुत सी जानकारी आना बाकी है।

ये भी पढ़ें : 10800mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा, Doogee S100 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook