(Samsung Galaxy Z Flip7) सैमसंग कंपनी भारत में मिड रेंज के प्रोडक्ट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन भी लॉन्च करती आ रही है, भारतीय मार्किट में iPhone के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सैमसंग स्मार्टफोन है, कंपनी के हर बजट में अच्छे फ़ोन मार्किट में उतरे है। ऐसे ही कंपनी का Samsung Galaxy Z Flip 7 फ़ोन भी अपने फीचर्स और बेहतर डिजाइन को लेकर ही काफी फेमस है। जैसे प्रीमियम बिल्ड और हाई-एंड स्पेक्स, आइये देखें फ़ोन में क्या है फीचर्स और कीमत। ..

प्रीमियम बिल्ड बेहतर एक्सपीरियंस Samsung Galaxy Z Flip 7

कंपनी ने Z Flip7 की प्रीमियम बिल्ड स्लीक एल्युमिनियम फ्रेम के साथ बनाई है, इसके साथ ही बेहतरीन फोल्डेबल डिस्पली इसके लुक्स को और भी निखरती है। जो फ़ोन के इन हैंड फील को अच्छा बनती है और चलने में भी स्मूथ लगता है। जानकारी के लिए बता दें कि वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8-रेटे मिला है और इसमें काफी कस्टमाइज़ेशन भी मिलता है, यह फ़ोन कई रंग विकल्प में उपलब्ध है। फ़ोन में 6.7-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फ़ोन के पीछे भी डिस्प्ले है जो बिना फ़ोन खोले आप नोटिफिकेशन देख सकते है।

प्रोसेसर और परफॉर्मन्स

फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिलता है जो जबर्दस्त पावर निकलकर देता है, यह आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बहतरीन बनता है क्योंकि इसमें पावर की कमी महसूस नहीं होती और स्मूथ एक्सपीरियन्स देता है। यह 12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। One UI 6.1 मिलता है जो सैमसंग का ऑप्टिमाइज़ किया हुआ है। जिसे यह और भी बेहतर बनता है।

फ़ोन में आपको 50MP मेन सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल-कैमरा सिस्टम मिलता है। जो एक अच्छी फोटो कवालिटी निकलकर देता है और नाइट मोड एन्हांसमेंट इसका और भी लाजवाब है। 10MP का फ्रंट कैमरा मिलत है।

45W फ़ास्ट चार्जिंग

फ़ोन में आपको 45W फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है जो 4,000mAh की बैटरी को जल्दी चार्ज करता है। इसके आलावा 15w का वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट भी मिलता है। Z Flip7 5G बेहतर मल्टीटास्किंग, ऑप्टिमाइज़्ड फ्लेक्स मोड आदि फीचर्स मिलते है। हिंज मैकेनिज्म को 400,000 से ज़्यादा फोल्ड के लिए रेट किया गया है. भारत में Z Flip7 5G की कीमत लगभग ₹1,00,000 – ₹1,10,000 होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : खाद्य एवं पूर्ति विभाग कार्यालय में मनाया विश्व उपभोक्ता दिवस