आज समाज डिजिटल, Samsung Galaxy M14 5G Launch : साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने अपने Galaxy M14 5G को कंपनी ने यूक्रेन लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में Galaxy A14 स्मार्टफोन के 4G और 5G दोनों वेरिएंट को लॉन्च किया था। वहीं नया M14 5G स्मार्टफोन FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है और Android 13 पर बेस्ड One UI स्किन पर चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 1330 चिपसेट मिलता है, जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Samsung Galaxy M14 5G specifications

स्मार्टफोन फुल एचडी+ (2408×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाले 6.6-इंच LCD डिस्प्ले से लैस आता है। फोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर चलता है। लेटेस्ट M-सीरीज स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर Exynos 1330 चिपसेट पर काम करता है, जिसे Mali G68 GPU, 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Galaxy M14 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर भी मौजूद हैं। प्राइमरी कैमरे से 30fps पर फुलएचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

गैलेक्सी एम14 5जी को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक मौजूद है। एम14 5जी का डाइमेंशन 166.8 x 77.2 x 9.4mm और वज़न करीब 206 ग्राम है।

डिवाइस में कनेक्टिविटी फीचर में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 166.8×77.2×9.4mm और वजन 206 ग्राम है।

Samsung Galaxy M14 5G price

Samsung Galaxy M14 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट को यूक्रेन में UAH 8,299 (लगभग 18,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है और देश में इसके दूसरे 4GB + 128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत UAH 8,999 (लगभग 19,900 रुपये) रखी गई है। फोन को तीन कलर वेरिएंट- ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर में पेश किया गया है।

भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook