Samsung Galaxy M13 5G : सबसे सस्ता 5जी फोन को और भी सस्ते में लेने का मौका, मिल रहा ये इतना डिस्काउंट

0
754
Samsung Galaxy M13 5G

आज समाज डिजिटल, Samsung Galaxy M13 5G : साउथ कोरिया की दिग्गज मोबाइल कंपनी Samsung ने अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन और भी सस्ता कर दिया है। कंपनी ने Samsung Galaxy M13 5G की कीमत में कटौती की है। सैमसंग का यह 5G फोन स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स में आता है। दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है।

दरअसल, भारत में जब से 5G सर्विस शुरू हुई है, एक के बाद एक मोबाइल कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। मार्केट में आज कई स्मार्टफोन्स हैं जो 5G क्षमता से लैस हैं। महंगे से लेकर सस्ते तक मार्केट में कई फोन्स हैं जो इस कैपेबिलिटी के साथ आते हैं। इस कड़ी में अगर आप एक सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऑनलाइन मिल रहा एक सस्ता विकल्प बता रहे हैं।

Samsung Galaxy M13 5G के दोनों वेरिएंट पर मिल रहा डिस्काउंट

Samsung ने अपने Galaxy M13 5G को 2 वैरिएंट्स में पेश किया है। इस फोन के बेस वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब दोनों वैरिएंट्स की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है। यानि कि अब आप बेस वैरिएंट को 11,999 रुपये जबकि टॉप वैरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को मिडनाइट ब्लू, स्टारडस्ट ब्राउन और एक्वा ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

आप Samsung Galaxy M13 5G को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ Samsung Shop ऐप से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 1000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy M13 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung Galaxy M13 5G फोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1600 है। यह फोन ऑक्टा-कोर MTK D700 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है और  फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Samsung Galaxy M13 5G Android 12 बेस्ड One UI Core 4 पर काम करता है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है। फोन के साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy A54 5G : बाजार में धमाकेदार एंट्री को तैयार

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook