Samsung Galaxy A34 5G का 6GB वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत

0
507
Samsung Galaxy A34 5G 6GB Varient

आज समाज डिजिटल, Samsung Galaxy A34 5G 6GB Varient : हाल ही में Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन को भारत में पेश किया गया था। नए सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज़ फोन ने पिछले साल के सैमसंग गैलेक्सी ए33 5जी की जगह प्रीमियर किया। फिलहाल Samsung ने गैलेक्सी ए34 5जी को दो वेरिएंट में पेश किया। फोन दो मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और 8 जीबी रैम के साथ आता है। वहीं अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी जल्द ही भारत में इसके 6 GB के RAM वाला वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

कितनी होगी कीमत

इसका प्राइस 28,999 रुपये का होगा। इस पर ऑफर्स भी मिलेंगे, जिनमें 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट शामिल होगा। इसके अलावा 1,000 रुपये सैमसंग शॉप ऐप वेलकम वाउचर भी होग। इसके 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 30,999 रुपये और 256 GB वेरिएंट को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसके 6 GB के RAM वाले वेरिएंट के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।

Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy A34 5G में एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। फोन में बड़ा 6.6 इंच फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और (1080 x 2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। डिस्प्ले के साथ प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है।

वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के साथ क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने फोन के प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है।

डिजाइन की बात करें तो सैमसंग के नए 5G फोन के साथ प्रीमियम डिजाइन मिलता है। फोन के साथ किनारे मेटल के हैं और बैक प्लास्टिक बिल्ड में मिलता है। Samsung Galaxy A34 5G के साथ फ्लैट, लीनियर कैमरा हाउसिंग एक सीमलेस यूनी-बॉडी डिजाइन दिया गया है।

इसके साथ नया रिफाइंड और पॉलिश्ड कैमरा मॉड्यूल मिलता है। बैक पैनल पर मैट डिजाइन दिया गया है। बैक साइड से फोन का डिजाइन काफी शानदार लगता है। बटन और पोर्ट्स की बात करें तो फोन में लेफ्ट साइड में कोई भी बटन और पोर्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्‍लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook
smartphone,processor,battery,storage,market,display,sensor,launch,orders,samsung