Samsung Galaxy A33 5G सैमसंग जल्द कर सकता अपना ये शानदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और खासियतें

0
811
Samsung Galaxy A33 5G

Samsung Galaxy A33 5G सैमसंग जल्द कर सकता अपना ये शानदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और खासियतें

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

Samsung Galaxy A33 5G : सैमसंग भारत में जल्द Samsung Galaxy A33 5G अपना स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकता है। यह एक मिड-रेंज केटेगरी के तहत आने वाला स्मार्टफोन है फोन को NBTC सर्टिफिकेशन मिल गया है। NBTC सर्टिफिकेशन की मदद से फोन का मॉडल नंबर SM-A336E/DSN होने वाला है। ख़ास बात यह है की इसी मॉडल नंबर वाले डिवाइस को सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है। यह एक डुअल-सिम फोन होने वाला है जो 5जी कनेक्टिविटी से लेस होगा। आइए जानते हैं इस फ़ोन के कुछ खास फीचर्स

Specifications Of Samsung Galaxy A33 5G

Samsung Galaxy A33 5G
Samsung Galaxy A33 5G

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फ़ोन में फूल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.4-इंच वाटर-ड्रॉप नॉच वाली डिस्प्ले मिलने वाली है। मिड-रेंज स्मार्टफोन होने के बावजूद भी इसमें हमें हाई रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। लीक्स की माने तो फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें Exynos 1200 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलने की संभावना है जो 2.00GHz की बेस फ्रीक्वेंसी पर काम करता है। जिसके साथ 8GB की RAM और आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12 OS मिलने वाली है।

Samsung Galaxy A33 5G Camera And Battery

Samsung Galaxy A33 5G
Samsung Galaxy A33 5G

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ-सेंसिंग यूनिट कैमरा मिलेगा। फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Also Read : मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी हरियाणा सरकार