Samsung Galaxy A32 का नया वेरिएंट लान्च ये है कीमत

0
595
Samsung Galaxy A32

आज समाज डिजिटल

Samsung Galaxy A32 : दक्षिण कोरिया की फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy A32 के नये 8GB रैम वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। फोन कमाल के फीचर्स के साथ आता हैं। साथ ही फ़ोन की परफॉमस भी काफी बढ़ गई है साथ ही फ़ोन में मल्टी-टास्किंग को इन्हैंस किया गया है। Samsung Galaxy A32 का नया 8GB रैम वेरिएंट अतिरिक्त 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है । इस तरह फोन में कुल 12GB रैम मिलेगी। में आएगा।

तीन कलर वेरिएंट में हुआ लॉन्च

  • Awesome Black
  • Awesome Blue
  • Awesome Violet

Specifications Of Samsung Galaxy A32 4G

फ़ोन में 6.4 इंच की इंफिनिटिव U FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 90Hz होगा। साथ ही इसमें 800nits का पीक ब्राइटनेस मिलेगा। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में Octa-Core MediaTek Helio G80 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करेगा।

Also Read : Stats of T20 World Cup जानिए टी20 वर्ल्ड कप में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने झटके सबसे ज्यादा विकेट

Samsung Galaxy A32 4G के कुछ अन्य फीचर्स

कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। वही 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। इसके अलावा 5MP डेप्थ सेंसर और एक 5MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। जिसे 65W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

Price of Samsung Galaxy A32 4G

Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 23,499 रुपये में आएगा। फोन बिक्री के लिए सभी लीडिंग रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा।

Also Read : Assembly Election Expenditure पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रचार पर बीजेपी के लगाए 252 करोड़ इसका 60 प्रतिशत केवल बंगाल चुनाव में किया खर्च

Also Read : Sensex 32 अंक की बढ़त के साथ 60,718 पर हुआ बंद

Connect Us : Twitter