Samsung Galaxy A24 का 4G वेरिएंट जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

0
449
Samsung Galaxy A24 4G

आज समाज डिजिटल, Samsung Galaxy A24 4G : साउथ कोरिया की दिग्गज मोबाइल कंपनी Samsung ने साल की शुरुआत में ही अपनी A Series का नया स्मार्टफोन Galaxy A14 5G लॉन्च किया था, जोकि भारत और अमेरिका समेत कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन अब कंपनी जल्द ही इसका 4G वेरिएंट भी भारत में लॉन्च करेगी। गैलेक्सी ए24 सर्टिफिकेशन्स साइट NBTC पर लिस्ट हो गया है। कुछ दिनों पहले इस हैंडसेट को NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था और इसके रेंडर्स भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

माना जा रहा है कि अगले महीने मार्च में ही कंपनी अपने इस फोन को लॉन्च कर देगी और फरवरी के अंत या मार्च की शुरूआत में इसे ऑफिशियली टीज़ कर दिया जाएगा। इससे पहले Samsung Galaxy A24 को थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट एनबीटीसी पर लिस्ट किया गया है। यह मोबाइल फोन SM-A245F/DSN मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ है। इस सर्टिफिकेशन में फोन के नाम से पर्दा उठा दिया गया है जिससे साफ हो गया है कि यह मोबाइल गैलेक्सी ए24 नाम के साथ ही मार्केट में एंट्री लेगा। 

ये भी पढ़ें : OnePlus 11 5G पर 19,950 रुपए तक बचाने का मौका, पहली ही सेल पर मिल रहा यह भारी ऑफर

Samsung Galaxy A24 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+ PLS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। फोन में Octa-Core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा, कंपनी A Series के इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया जा सकता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। कनेक्टिवटी के लिए फोन में Wi-Fi b/g/n/ 802.11 ac, Bluetooth v5.2, GPS, a USB Type-C पोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy A14 4G को Black, Green और Silver कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। इसकी सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के दिन ही पता चलेंगे। उम्मीद है कि कंपनी जल्द फोन की अन्य डिटेल शेयर कर सकती है।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Samsung Galaxy A24 4G)

फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 10W चार्जिंग स्पीड वाली 5000mAh दे सकती है फोन स्टीरियो स्पीकर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से लैस हो सकता है। यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 50MP का मेन, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस 13MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook