आज समाज डिजिटल, Samsung Galaxy A04 : दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन दिग्गज कंपनी Samsung ने भारत में अपने 2 नये फोन लॉन्च किए हैं। यह हैं Samsung Galaxy A04 और Samsung Galaxy A04e. गैलेक्सी ए-सीरीज में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने Galaxy A04 और Galaxy A04e हैंडसेट से पर्दा उठाया है।
ये दोनों स्मार्टफोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में आते हैं और इन्हें Galaxy A03 Series के अपग्रेड किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए04ई दोनों में ज्यादा किफायती है। दोनों फोन में अंतर केवल कैमरा और रैम फीचर्स में हैं। बाकी इन दोनों ही फोन में आपको 5000mAh की बैटरी और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। साथ ही दोनों ही फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस हैं। (samsung galaxy a04 launch)
आइए जानतें हैं सैमसंग के इन दोनों फोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A04, Galaxy A04e की कीमत
कंपनी ने Samsung Galaxy A04 को 2 वेरिएंट में पेश किया है। 11,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं इस फोन का एक 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन Green, Copper और Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
इसके अलावा Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज की कीमत 9,299 रुपये है। इसके 3GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये है। इस फोन में आपको दो Light Blue और Copper कलर ऑप्शन मिलते हैं। (samsung galaxy a04 price in India)
Samsung Galaxy A04, Galaxy A04e Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, दो दोनों ही स्मार्टफोन काफी हद तक एक जैसे फीचर्स से लैस है। अंतर रैम व कैमरा डिपार्टमेंट में है। इन दोनों ही फोन में 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। दोनों बजट सैमसंग फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। ये फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं। इनमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई में 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सैमसंग के इन दोनों फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। दोनों स्मार्टफोन में 4GB तक RAM Plus सपोर्ट मिलता है यानी रैम को 4 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 के साथ आते हैं। इनमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिस पर छोटी सी नॉच मिलती है। सैमसंग ने इसे Infinity-V डिस्प्ले नाम दिया है। स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
सैमसंग के इन दोनों फोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, दोनों फोन के प्राइमरी कैमरे में फर्क है। Galaxy A04 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी जबकि Galaxy A04e में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे दिए गए हैं। दोनों फोन में 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इन दोनों फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन AI फेस अनलॉक सपोर्ट करते हैं।
ये भी पढ़ें : Twitter का बड़ा फैसला, Facebook, Instagram व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के फ्री प्रमोशन पर रोक, उल्लंघना करने पर अकाउंट होगा बैन
ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए
ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना