चंडीगढ़ : सैमसंग इंडिया ने आज आईआईटी-गुवाहाटी में सैमसंग डिजिटल अकादमी का उद्घाटन किया। इस कदम के जरिये कंपनी ने सरकार के स्किल इंडिया अभियान केप्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है और डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव को बढ़ावा दिया है। आईआईटी गुवाहाटी में सैमसंग इन्नोवेशन लैब छात्रों को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), एम्बेडेड सिस्टम्स, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग का प्रशिक्षण देगी, जिससे उन्हें उद्योगी संबंधी कौशल सीखने और रोजगार के लिए तैयार होने में मददमिलेगी। कीहो किम, मैनेजिंग डायरेक्टर, सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, दिल्ली, ने कहा कि सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट इंडिया, दिल्ली उन्नत और उभरतीतकनीकों पर संयुक्त शिक्षण, परामर्श और अनुसंधान प्रोत्साहन में सहयोग के लिए पिछले कई वर्षों से भारत के प्रीमियम इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रहाहै। हम अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में काम करने और सैमसंग डिजिटल अकादमी कार्यक्रम के तहत सैमसंग इन्नोवेशन लैब के नेटवर्क के माध्यम से आईओटीजैसे उन्नत अनुसंधान क्षेत्रों के विकास में भागीदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।