samples will be investigated before bringing Indians back from Iran: ईरान से भारतीयों को वापस लाने से पहले जांच कर लाए जाऐंगे नमुने

0
195

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते ईरान से भारतीयों को वापस लाने के भारत सरकार ईरान से बातचीत कर रही है। लेकिन उससे पहले ईरान से आने वाली पहली उड़ान से कोरोना वायरस से संदिग्ध रूप से संक्रमित 300 भारतीयों के नमूने लाए जाएंगे, विमान के आज रात पहुंचने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने बताया कि ईरान की एयरलाइन उड़ान संचालित करेगी और वापसी में ईरानी नागरिकों को ले जाएगी।
दुनियाभर के लिए बड़ी मुसीबत बने कोरोना वायरस ने ईरान में भी अब पैठ बनाना शुरू कर दिया है। यहां 21 लोग (11 भारतीय) भी फंसे हुए हैं जिन्होंने परांड में खुद को एक अपार्टमेंट में बंद कर लिया है। मंगलवार को इनमें से एक सत्यंतन बनर्जी ने दोस्तों के साथ वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी।