प्रवीन दतौड़, सांपला:
गांव चौ.छोटूराम नगर (गढ़ी सांपला) में शराब ठेके की लोकेशन बदलने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर करीब दो घण्टे सांपला – खरहर मार्ग जाम कर दिया । ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलते ही पुलिश प्रशासन में हडकंप मच गया । सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र बुरा दल बल सहित मौके पर पहुंचा और किसी प्रकार ग्रामीणों को समझा जाम खुलवाया । गांव के पूर्व प्रधान रणबीर उर्फ पप्पू ने बताया कि पहले शराब ठेका गांव के आबादी एरिया से बाहर था । लेकिन शनिवार अचानक शराब ठेकेदार ने गांव की आबादी एरिया में एक कमरा किराए पर लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया । जब ग्रामीण महिलाओं को आबादी एरिया में शराब ठेका खुलने की जानकारी मिली तो वे विरोध करने लगी । लेकिन शराब ठेकेदार ने आबकारी विभाग से परमिशन होने की बात कह निर्माण कार्य जारी रखा। इसी दौरान महिलाओं ने विरोधस्वरूप सांपला – खरहर मार्ग जाम कर दिया। रोड जाम की जानकारी मिलते ही सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र बुरा मौके पर पहुंचे । बुरा ने ग्रामीणों को पुरानी लोकेशन पर ही शराब ठेका रहने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। वहीं लोगोंं के विरोध को देखते हुए शराब ठेकेदार ने भी निर्माण कार्य रोक दिया और ग्रामीणों को नई लोकेशन पर शराब ठेका नहीं खोलने का आयवासन देकर मामला शांत करवाया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.