प्रवीन दतौड़, सांपला :

सवारी बैठाने की बात को लेकर दो प्राइवेट बस संचालक भीड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बिना किसी विशेष कारण के मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। सांपला पुलिस ने गांव खरकड़ा निवासी परिचालक अमित की शिकायत पर दूसरी बस स्टाफ झज्जर जिले के गांव गोच्छी निवासी प्रवीन उर्फ भोला, भापड़ोदा निवासी मंदीप व योगेश उर्फ  भगत व सोनीपत के गांव कुंडल निवासी  सरपंच विकी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अमित ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी बस बहादुरगढ़ से रोहतक की तरफ आ रहा था। जब सांपला के झज्जर ओवरब्रीज के पास पहुंचा तो सवारी बैठाने की बात को लेकर आरोपियों के साथ कहासूनी हो गई लेकिन उस समय बस में बैठी सवारियों ने किसी प्रकार उनका बीच बचाव कर दिया। आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों सहित कर्इं युवकों ने उनकी बस के सामने अन्य वाहन अड़ा घेर लिया । इसी दौरान सभी नामजद आरोपियों ने लाठी, डंडो से परिचालक अमित व चालक गांव मदीना निवासी मोनू पर हमला कर दिया। हमले में चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। अब पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।